World Cup 2023 के लिए बल्लेबाजों के नए नियम: जानें कैसे यह उनकी प्रदर्शन को प्रभावित करेगा
Cricket के खेल में। टेक्नोलॉजी यानी की तकनीक का इस्तेमाल करना कोई नई बात नहीं है। ICC अक्सर नियम बनाकर खिलाड़ियों के इस टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर रोक लगाती रही है। World Cup 2023
World Cup 2023 के लिए बल्लेबाजों के नए नियम:
लेकिन अब Cricket Australia ने World Cup 2023 से पहले अपने हर खिलाड़ी के लिए एक खास नहीं बनाया और नियम कुछ ऐसा है जहाँ पर अब हर Australia खिलाड़ी को मैदान पर उतरते वक्त एक खास इन्स्ट्रुमेंट एक खास उपकरण को पहन कर जाना होगा,
क्योंकि Cricket Australia को लगता है कि उपकरण उनके खिलाड़ियों की जान बचा सकता है। तो आखिर क्या है Cricket Australia का ये नया नियम?
और आखिर कौन सा उपकरण पहन कर इस बार मैदान पर खेलते हुए दिखाई देंगे? Australia ई Cricket र्स जानने के लिए देखिये हमारी ये रिपोर्ट।

World Cup 2023 से पहले Cricket Australia की ओर से अपने सभी इंटरनेशनल और घरेलू Cricket र्स के लिए एक नया नियम लागू किया गया है। खास बात यह है कि इस नियम को सभी बल्लेबाजों के लिए जरूरी कर दिया गया है। फिर भले ही ये बल्लेबाज इस के लिए खुशी से राजी हो या फिर नहीं। गौरतलब है
कि Australia टीम के मौजूदा साउथ अफ्रीका दौरे पर Australia टीम के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को बैटिंग के दौरान African तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा की गेंद लग गई थी, जिसके बाद कैमरन ग्रीन को घायल होकर ड्रेसिंग रूम लौटना पड़ा था। ये घटना Australia और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे के दौरान हुई थी।
और मैदान पर हुई इसी घटना के एक हफ्ते बाद Cricket Australia की तरफ से World Cup 2023 से पहले इस नियम को जारी किया गया है। Cricket Australia के नियम के मुताबिक Batting के दौरान अब Australia ई बल्लेबाजों के लिए नेक गार्ड पहनना अनिवार्य होगा। बल्लेबाजों को खासतौर से तेज गेंदबाजों के सामने इसे पहनकर खेलना होगा नहीं।
कार्ड इन्स्ट्रुमेंट का इस्तेमाल बल्लेबाजों को गर्दन की चोट से बचाव कर सकता है। आपको बता दें कि Cricket Australia की तरफ से पिछले साल भी अपने बल्लेबाजों को नेक गार्ड पहनने की हिदायत दी गई थी लेकिन स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर समेत Australia टीम के कई अहम बल्लेबाजों ने
जिसे पहनकर Batting करने में एतराज़ जताया था।
स्टीव स्मिथ ने तो नेक गार्ड के इस्तेमाल को लेकर कहा था कि उन्हें इससे क्लॉस्ट्रोफोबिक यानी तनाव जैसा महसूस होता है। स्टीव स्मिथ ने नेक गार्ड इन्स्ट्रुमेंट की तुलना एमआरआइ स्कैन मशीन से की थी। इसके अलावा डेविड वार्नर ने भी कहा था की जब भी वो नेक गार्ड पहनकर खेलते हैं तो ये उनकी गर्दन में चुभता है जिससे Batting के दौरान उनका ध्यान भटकता है।
गौरतलब है कि 2015 में Australia के ही पूर्व इंटरनेशनल Cricket कर रहे फिलिप ह्यूज की घरेलू Cricket खेलते हुए गेंद लगने से मौत हो गई थी। इसी के बाद से
Cricket Australia ने नेक गार्ड पहनने की सलाह अपने Cricket र्स को देनी शुरू कर दी थी। हालांकि Australia के कई बल्लेबाज अब तक खुद को इससे बचाते रहे हैं, लेकिन कैमरून ग्रीन का घायल होना Cricket Australia को इसे लेकर काफी गंभीर कर गया है और अब Cricket Australia द्वारा बनाया गया नियम के बाद Australia बल्लेबाजों के लिए नेक गार्ड पहनना अनिवार्य होगा।
सबसे पहले मिले।
गी Cricket ।
की हर खबर।